☸️*बुद्ध_की_शिक्षा*☸️

एक बार तथागत बुद्ध से उनके शिष्य ने कहा कि हे बुद्ध मेरे वस्त्र बहुत पुराने व जीर्ण हो चुके है कृपया मुझे नए वस्त्र प्रदान करने की कृपा करे। बुद्ध ने अपने शिष्य की ओर देखा तो पाया कि उनके वस्त्र वाकई जीर्ण हो चुके है। तब बुद्ध ने अपने दूसरे शिष्य से,वस्त्र लाने को कहा, और अपने शिष्य को वस्त्र सौंप दिए। कुछ दिनों बाद बुद्ध का उस शिष्य के पास जाना हुआ। तब बुद्ध ने अपने शिष्य से पूछा कि तुम्हे नए वस्त्र में कैसा लग रहा है?? क्या तुम अब इं वस्त्रों।में आराम दायक महसूस कर रहे हो। तब बुद्ध के शिष्य ने कहा हा बुद्ध। बुद्ध ने फिर पूछा कि तुमने पुराने कपड़ों का क्या किया?? शिष्य ने कहा मैने उन कपड़ों से,खिड़की के पर्दे बना लिए हे। बुद्ध:- तुमने पुराने पर्दो का क्या किया?? शिष्य:- मैने उन पर्दो को रसोई में सफाई के लिए काम ले लिया है। बुद्ध:- तुम्हारे पुराने सफाई के कपड़े कहा हे?? शिष्य:- मैने उन सफाई के कपड़ों की बातिया बना ली। जिसमे से एक आज रात्रि को आपके कुटिया में प्रकाश मान थी मसाल के रूप में।🙏😍🤩☸️☸️☸️☸️🇮🇳🇮🇳🙏 ✍️*बुद्ध_प्रिय_मनोज_बामनिया*