Posts

Showing posts from 2018

सोशल मिडिया और आधुनिक भारत।।

भा रत के इतिहास में जातिय पर चोट~~भारत में जाति रूपी बीमारी का ईलाज बहुत कम हुआ है और अब भी इससे लड़ने की जरुरत है। पहली बार इसका विरोध जैन और बौद्ध धर्म का विकास हे परन्तु जैन ध...

N.A.M.E.=नेशनल अम्बेडकर मिशन इक्वलिटी....

हेल्लो दोस्तों ये मेरी पहली पोस्ट हे और इसका मकशद भारत में नेक और ईमानदार समाज की स्थापना के लिए कुछ मौलिक जरूरतों के बारे में बात करेंगे.. हमारे देश में दो सबसे बड़ी समस्या है पहली अशिक्षा और नैतिकता का पतन। दूसरी जातिवाद और धार्मिक कट्टरता। हम पहले पहली समस्या के बारे में बात करते हे शिक्षित होने के बावजूत हमारे समाज के मोलर वेल्यु घट रही है।इसके दो ही कारण है गरीबी और अशिक्षा। निराकरण~ इस समस्या का एक समाधान ये हे की सभी पोलिटीशय के बच्चे सरकारी स्कूल में पड़े। सभी प्रशाशनिक अधिकारी और टीचर के बच्चे सरकारी स्कूल में पड़े।   स्कुलो में सुविधा के लिए प्राइवेट कॉलेजो को लीड पर लिया जाय।। दूसरी प्रॉब्लम ये हे की जातिवाद और धार्मिक कट्टरता को कैसे ख़त्म किया जाये क्योंकि आज इन प्रॉब्लम की वजह से देश ग्रह युद्ध की और अग्रसर हो रहा है जो हमारी एकता और अखंडता के लिए खतरा बन गया है  निराकरण~~जातिवाद और धार्मिक कट्टरता को समाप्त करने के लिए हमें जाती विहीन और धर्म विहीन समाज की स्थापना की जरुरत है। ताकि हम सब केवल और केवल भारतीय बन सके। ""कुछ लोग कहते हे की में प...